Bazpur Online
Blog single photo

शमी ने खोला राज- हैट्रिक के पीछे रहा इस भारतीय का बड़ा आइडिया

Jun 24 2019 6:09PM

अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर मोहम्मद शमी ने सनसनी फैला दी. तेज गेंदबाज शमी ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी की सलाह की वजह से वह हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे. शमी ने यह भी बताया कि धोनी ने हैट्रिक बॉल से पहले उन्हें क्या सलाह दी थी.

28 साल के शमी वर्ल्ड कप इतिहास में चेतन शर्मा के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. शमी ने अंतिम ओवर में अफगानिस्तान की पारी को केवल 213 पर समेट दिया और भारत को 11 रनों से रोमांचक जीत दिला दी.

भारत ने अफगानिस्तान पर जीत के साथ मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना अजेय रिकॉर्ड बनाए रखा. टीम इंडिया अब 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम अपने सभी छह मैच गंवाकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धीमी पिच से निपटने के लिए संघर्ष किया. अफगानिस्तान के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे टीम इंडिया 50 ओवरों में 224/8 के स्कोर पर रुक गई. लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी ने भारत की जोरदार वापसी कराई.

अफगानिस्तान को यह मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे, लेकिन शमी की शानदार गेंदबाजी ने अफगानों को असहाय बना दिया. उस ओवर की पहली गेंद पर चार रन देने के बावजूद शमी ने अपनी लय नहीं खोई. उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी.

वर्ल्ड कप हैट्रिक
चेतन शर्मा (भारत), 1987
सकलेन मुश्ताक (पाकिस्तान), 1999
चमिंडा वास (श्रीलंका), 2003
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया), 2003
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), 2007 (4 में 4)
केमार रोच (वेस्टइंडीज) , 2011
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), 2011
स्टीवन फिन (इंग्लैंड), 2015
जेपी डुमिनी (साउथ अफ्रीका, 2015
मो. शमी (भारत), 2019

Top